
तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर स्थापित गांधी स्मारक मे कई राजनीतिक दल,समाजसेवी माला पहना कर गांधी जयंती मनाया गया। भाजपा नेता सोनू हेंब्रम ने कहा कि आज गांधी जी जयंती मे सभी भाजपा कार्यकर्ता ने आपस में मिठाई यां वितरण किया गया ओर हर साल की भांति इस साल भी गांधी जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर जे एम एम के नेता नारायण यादव,धमेंद्र यादव,रवीन्दर पंडित, मुखिया प्रतिनिधि इंब्राहिम् मियां, सुनील साव आदि मौजूद थे।