तीसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के मनरेगा कर्मी, पंचायत सचिव, एंव रोजगार सेवक उपस्थित थे
रोजगार सेवक संघ के सचिव मनोज पाण्डेय ने कहा पूरे झारखंड राज्य में महासंघ के निर्देश पर सभी प्रखंडो में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता अशोक गोप द्वारा किया गया
बताया जाता है इस धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य यह है कि झारखंड सरकार के द्वारा मनमानी रवैया के कारण विरोध प्रदर्शन किया गया क्योंकि झारखंड राज्य के सभी प्रखंडों में आंकेक्षण दल के द्वारा बिना देखे व बिना सदस्यता का जांच किए,मनमानी ढंग से मनरेगा क्रमचारीयो के ऊपर, पंचायत सचिवों के ऊपर व मुखियाओ के ऊपर आंकेक्षण दल के द्वारा गलत रिपोर्ट देने के कारण मनरेगा कर्मी व पंचायत सचिव के लोंगो को ऊपर उच्च अधिकारियों के द्वारा जो मुकदमा दर्ज किया जा रहा है इसे वापस कर ले अन्य तथा आज तो प्रखंड स्तर पर धरना किया गया है लेकिन 12 तारीख को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा फिरभी न्याय नहीं मिलता है तो तीनो समर्थ के लोगों के द्वारा अनिशिचत काल का धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर पंचायत सचिव अशोक गोप, आनन्द मोहन, मनोज पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, इल्ताहस अहमद, दीपेश सिन्हा आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे










