माल्डा मंडल में दो नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियों का किया गया स्वागत
गावां, गिरिडीह
माल्डा मंडल में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा दो नवनियुक्त किए गए सांसद प्रतिनिधियों का गुरुवार को पार्टी कार्यालय किशनपुर में बैठक आयोजित कर उनका स्वागत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लंबे समय से माल्डा मंडल में अलग सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने की मांग सांसद से किया गया था। मांगों पर विचार करते हुए सांसद ने खाद्य आपूर्ति विभाग में उदय कुमार व अंचल में देवनंदन साव को नवनियुक्त किया है। जिसको लेकर यहां के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर उनका आभार जताया है। दोनों प्रतिनिधि आपसी समन्वय स्थापित कर पार्टी को आगे ले जाने का काम करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री सह क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी से भी माल्डा मंडल में अपना प्रतिनिधि चयन करने की मांग की है। ताकि संगठन को सुचारु रूप से सशक्त किया जा सके।कार्यक्रम का संचालन बिनोद मिष्टकार व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किया। जबकि मौके पर राजकुमार सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, हरि शंकर यादव, प्रकाश पंडित, अरविंद प्रसाद यादव, सचिन कुमार, गोपाल कुमार, अजीत राउत, केदार राय, अजय राय व लखन मिस्त्री समेत कई उपस्थित थे।