कोरोना की वजह से बराकर में संक्रान्ति मेला में भीड़ भाड़ लगाने से प्रशासन ने रोक लगाई और शनिवार को इस को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया।सदर प्रखंड के पालमो पंचायत अंतर्गत श्री श्री 108 बाबा बराकर धाम में इस बार कोरोना की गाइड लाइन का पालन करवाते हुए मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं को पूजा करने से रोका गया।मौके पर मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद कुमार व उनकी टीम के द्वारा मेले में कोरोना का गाइड लाइन उलंघन करने वाले लोगो को भीसिल बजाकर खदेड़ा भी देखा गया,
इधर बाबाधाम बराकर मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद रॉय ने बताया कि इस मेले लगभग 10 हाजर से अधिक लोगो की भीड़ होती थी ।लोग सुबह में आ रहे थे और भीड़ लगाना शुरू हुए था।मगर कोरोना की गाइड लाइन को देखते हुए मुफ्फसिल पुलिस के तरफ से काफी सहयोग मिला जिससे भीड़ पर कंट्रोल किया गया,और भीड़ नही होने दिया गया। मंदिर प्रसासन के द्वारा भी बार बार भीड़ नही लगाने की आदेश दिया गया था,मगर लोगो के द्वारा भीड़ लग ही जा रही थी,क्योंकि यह मेला लगभग 150 साल पुराने समय से लगता आ रहा है।और लगभग शहर से भी लोग खिचड़ी मेला का आनंद लेने आते है क्योंकि यह मेला में श्रद्धलुओं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बराकर नदी में स्नान करके लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते है ।फिर खिचड़ी बना कर खाते है।इस अवसर पर लोग काफी दूर से पिकनिक भी मनाते थे।
मौके पर मंदिर के पुजारियों ने बताया कि सुबह भीड़ लगने वाली थी मगर पुलिस के द्वारा मंदिर का गेट पर ताला लगाया गया, जिससे हमलोगों को काफी नुकसान हुआ,और हमलोग बेरोजगार हो गए,इसी मंदिर से हमारा रोजी रोटी चलता है।जिसे भी कोरोना की वजह से काफी नुकसान हो रहा है।और पूजा करने वाले श्रद्धलुओं में काफी नाराजगी देखी गई।
मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष विनोद रॉय, पूजा समिति के सचिव राजेन्द्र रॉय, देवानंद साव, सुनील साव, शंकर केशरी, राजेन्द्र साव, धनु साव,पुजारी अजित पांडेय,प्रभाकर पांडेय,सुनील पांडेय,विष्णु पांडेय,मनीष पाण्डेय, नरेश पांडेय,विनोद पांडेय,अभिषेक पांडेय,आदि उपस्थित थे।

