गांधी मैदान तेलोडीह में बीते रविवार को एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच एफ .सी .टी तेलोडीह और जी. एम. एफ. सी बरवाडीह के टीम के बीच खेली गई। इस मैच का आयोजन सिटी केयर हॉस्पिटल द्वारा किया गया था, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप युवा कांग्रेस नेता डॉ. समीर राज़ चौधरी, तेलोडीह मुखिया शब्बीर आलम, तथा एफ सी टी टीम मैनेजर शमीम अंसारी सहित वार्ड पार्षद असादुल्लाह अंसारी गुलाम अहमद और कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मैच में टाई ब्रेकर में जी एम एफ सी बरवाडीह ने एक गोल से जीत हासिल की। यहाँ विनर और रनर दोनो टीमों को प्रोत्साहन राशि दिया गया। बताया गया कि सिटी केयर हॉस्पिटल के द्वारा अगले रविवार को फ्री मेगा चेकअप कैंप लगाया जाएगा जिसमे आंख, नाक एवं गला के रोगों की जाँच एवं इलाज के साथ ही साथ निशुल्क: दवाइयां भी दी जाएगी।