अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामण्डल में युवा मोर्चा का चुनाव गुरुवार को भण्डारीडीह माहुरी छात्रावास में संपन्न हो गया।जिसके बाद माहुरी छात्रवास में केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिती का गठन किया गया।यहां पर्यवेक्षक के रूप महामण्डल के अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, महामंत्री उमाशंकर चरनपहाडी ,संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे। चुनाव में केद्रीय नवयुवक समिती के अध्यक्ष संजीत तर्वे, उपाध्यक्ष विकाश सेठ, सचिव हरिमोहन कंधवे ,संगठन मंत्री निर्णय लोहानी, कोषधयच नितेश गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस बाबत अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा यह टीम समाज के विकास के उत्थान के लिए कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी।