मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशमुंडी में शुक्रवार को दो महिलाओं के साथ मारपीट की गई।घायल महिलाओं का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।जिसके बाद मुफस्सिल थाने में घायल पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया। बताया गया कि गीता देवी के घर इनकी रिश्तेदार आशा देवी आई हुई थी।ये दोनों बातचीत कर रही थी।इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले इनके गोतिया शुकर साव और उनका पुत्र सुरेश साव लाठी डंडा लेकर इनके घर पहुंचा और इन पर हमला कर दिया।बताया गया कि इन दोनों का पूर्व से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था। आरोप है कि गोतिया लोगों ने इन पर हमला किया। जिसमें गीता देवी के हाथ में चोट आई वहीं आशा देवी के सर में चोट लगी है। घायल अवस्था में दोनों का इलाज सदर अस्पताल में करवाया गया। जिसके बाद दोनों ने मुफ्फसिल थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।










