बोडों स्थित समुदाईक भवन में मंगलवार को NULM के तहत महिला स्वयं सहायता समूह का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ करवाया गया।बताया गया कि शहरी विकाश और आवास विभाग की महात्माकांक्षी योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित अमरपाली महिला संगठन के द्वारा 10 स्वयं सहायता समूह की बुक संचालक सदस्यों को पंचसूत्र नियम का पालन नियमित रूप होने के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।यहां प्रक्षिशक के रूप में नगर निगम ,गिरिडीह सीआरपी निर्मला देवी ओर निखत जहां उपस्थित होकर इन्हें प्रशिक्षण दे रही है।बताया गया कि यह प्रक्षिक्षण 16 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा। पहले दिल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने फिर कई टिप्स दिए गए।











