महिला पतंजलि योग समिती की एक बैठक रविवार को बरगंडा के बीएसएम स्कूल में की गई। बैठक में 21 जून को होने वाले योग दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई।मौके पर महिला इकाई की राज्य प्रभारी सुधा जी उपस्थित हुई। इन्होंने योग साधकों से 21 जून को होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया। साथ ही इन्हें हरिद्वार से मिले निर्देश के अनुपालन करने की बातें भी कहीं।बताया गया कि गिरिडिह के 13हो प्रखंड में योग शिविर लगाया जायेगा और लोगों को योग करने लिए प्रेरित किया जाएगा।यहां बैठक का संचालन महिला पंतजलि की जिला प्रभारी श्रेया घोसाल कर रहीं थी।जबकि बैठक में अनुराधा कुमारी, सरस्वाती जी,जया सिन्हा,सोनी साहा,रिंकू अग्रवाल, विनिता कुमारी, झुमकी दत्ता,तनिशा राज, गिता अग्रवाल, तन्नु श्री, सुनिता देवी, मुक्ता कुमारी, अनुजा देवी, संजय कुमार रजक,भारती कुमारी, मीरू देवी, मिनु कुमारी वीना देवी, सुनिता देवी आदि मौजूद थीं।