गिरिडीह के बाभनटोली हनुमानगढ़ स्थित महावीर मंदिर परिसर से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. महावीर मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम जानकी और लक्ष्मी नारायण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली इस कलश यात्रा में 251 महिलाएं और बेटियां सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. दोनों मंदिर के पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले दिन ही शहर में निकली कलश यात्रा की अगुवाई बैंड पार्टी कर रही थी. जिसके धुन में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समिति के युवा सदस्य कई भजनों पर नृत्य करते चल रहे थे. कलश यात्रा में भाजपा नेता बाबुल गुप्ता, विश्वनाथ स्वर्णकार, आनंद सिंह, संजय मोदी, निरंजन गुप्ता, विजय शाहा, ललन खटीक, सुभम सिंह, बिकास गुप्ता, योगेश यादव, आदर्श केशरी, श्रीकांत वर्मा समेट काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.