लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के संध्या अर्घ्य को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। आज शाम छठ व्रति अरगाघाट समेत अन्य घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। बताया गया मक भगवान भास्कर को फलों के अलावा शुद्ध घी से बने ठेकुआ के साथ अर्घ्य दिया जाता है।










