नया परिसदन भवन में आजसू पार्टी की एक बैठक जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव की अध्यक्षता में किया गया बैठक में आजसू पार्टी का महा प्रमंडलीय सममेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया वही 15 सितंबर को टुंडी लोक सभा के राजगंज में प्रमंडलीय सम्मेलन होना है जिसको लेकर एक रणनीति तैयार करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं इस महा प्रमंडलीय सम्मेलन में पहुंच कर सभा में शरीक होने की बात कही वही मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीत तर्वे , शहबाज आलम जिला प्रवक्ता बिरेन्द्र राम , सचिव छोटू रजक , राजेश पंडित, नगर अध्यक्ष विश्वजीत राय ,सचिव मयूर विश्कर्मा ,दीपक पांडेय ,मनोज शर्मा , तनवीर हसन, उदय , प्रतीक शाहू छोटू ,आकाश समेत गिरीडीह जिला नगर कमेटी ओर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित