मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा बुधवार को कुटिया गली के भुदोलिया निवास में कार्यक्रम कर संस्था के सहयोगियों को सम्मानित किया गया।बताया गया कि संस्था के स्थापना दिवस के अवसर सप्ताहिक कार्यक्रम किया जा रहा है।इस कड़ी में आज छठे दिन मारवाड़ी युवा मंच के वरिष्ठ सदस्य बांके बिहारी शर्मा, संजय बुधौलिया व सतीश केडिया को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया।बताया गया कि प्रेरणा शाखा को इनका सहयोग लगातार मिलता रहता है जिसके लिए शाखा सदस्य इनके आभारी हैं।यहां कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष आशा खंडेलवाल,रिया अग्रवाल, रिचा केडिया, सुनीता बुधौलिया, कविता राजगढ़िया आदि का योगदान सराहनीय रहा।










