मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर निवासी 4 लोग मारपीट में घायल हो गए।मंगलवार को चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि मारपीट में कोशलेश दास, खेमन दास, तहलू दास व नारायण दास घायल है। बताया गया की ये लोग सोमवार को भंडारीडीह से बेंगाबाद के फिटकोरिया स्थित अपनी मौसी के घर शादी में गए थे।बताया गया कि वहां गांव के कुछ लोग बेवजह झगड़ा कर रहे थे।इन लोगों नें रोक टोक की तो हंगामा करने वाले लोग इनसे ही उलझ गए।हालांकि अन्य लोगों के बीच बचाव करने के कारण उस वक्त मामला शांत पड़ गया।लेकिन उन लोगों नें खुंदस निकलने के लिए इन्हें आज सुबह बघरा ओवर ब्रिज के पास तब घेर लिया जब ले लोग अपने घर लौट रहे थे। हमलावरों ने घेर कर इनपर ताबड़तोड़ वार किया।जिससे चारों घायल हो गए और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।मारपीट करने का आरोप जनता दास, भुचरू दास, नुनुलाल दास, पीरतु दास, पचु दास,और अन्य लोगों पर लगा है।