माले नेता मो ताज़ और आलम की अगुवाई मे सोमवार को नेताओं व कार्यकर्ताओं ने वार्ड न० पैतीस स्तिथ डांड़ीडीह का भ्रमण किया और लोगों से शिकायतों को सुना।
बताया गया कि यहां जर्जर पोल की वजह से बिजली तार गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वहीं यहां कई जगहों से जमीन से सिर्फ 6 फिट की ऊंचाई से बिजली का तार गुजरा है। जो एक बड़े हादसे को चुनौती दे रहा है।
नेताओं ने कहा कि नया पोल लगा होने के बावजूद भी पुराने लकड़ी के पोल से तार गुजरा हुआ है। विभाग इस मामले में सुस्त है। विभाग जल्द ही इसमें सुधार करे अन्यथा 13 मार्च सुबह 10 बजे से माले की ओर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
जनकारी दी गई कि पोल के नजदीक ही बड़े प्रतिनिधि का घर है। फिर भी इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
मौके पर नसीम शेख, राजा खान मोहम्मद, अहसान, एजाज खान,मोहम्मद आबिद, जसीम शेख समेत अन्य लोग मौजूद थे।










