आज से लगने वाला है महंगाई का बड़ा झटका, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए घरेलू LPG कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपए का इजाफा किया है। नई कीमत 2,200 रुपए प्रति कनेक्शन है। बता दें कि पहले नए कनेक्शन के लिए कीमत 1450 रुपए थी।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा लेने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। डबल सिलेंडर के लिए उन्हें बढ़ी सिक्योरिटी मनी देनी होगी। रसोई गैस कनेक्शन की कीमतों के अलावा, गैस रेग्यूलेटर की कीमत भी बढ़ गई है। ग्राहकों को रेग्यूलेटर लेने के लिए 250 रुपए का पेमेंट करना होगा। पहले इसके लिए 150 रुपए देने होते थे।