लेबर डे के अवसर पर इनरव्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन द्वारा श्याम मंदिर के हॉल में एक कार्यक्रम किया गया।इस दौरान करीब 50 स्टाफ के साथ इस ख़ास दिवस को मनाया गया।बताया गया कि इनरव्हील क्लब सनशाइन की सोच यही है कि किसी भी कार्य को करने की शुरुआत पहले अपने घर से की जाए। इसलिए क्लब के मेंबर्स ने अपने ड्राइवर,सर्वेंट,मेड, कुक आदि को सम्मानित करने का फैसला किया, फेलिसिटेशन के लिए आए हुए स्टाफ द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई।मौके पर क्लब की पीडीसी पूनम सहाय ने अपने द्वारा लिखी गई कविता के साथ प्रोग्राम का इंट्रोडक्शन दिया।मौके पर क्लब मेंबर राखी झुनझुनवाला द्वारा तैयार किया गया बच्चों ने एक मोटिवेशनल नित्य प्रस्तुत किया गया। आईएसओ कविता राजगढ़िया , मेंबर लक्ष्मी शर्मा और संगीता अग्रवाल द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया, साथ ही क्लब की मेंबर ममता बनर्जी द्वारा भी एक मोटिवेशनल गीत प्रस्तुत किया गया। वहां गेस्ट के रुप में आए हुए 50 स्टाफ को उपहार के रूप में टिफिन बॉक्स एवं टॉवल दे कर सम्मानित किया गया किया गया। और साथ ही उनके बीच मिठाइयां चॉकलेट बांटी गई और उनके नाश्ते का प्रबंध भी किया गया। गेस्ट के रुप में आए हुए यासीन ड्राइवर जोकि पीडीसी पूनम सहाय के यहां पिछले 35 वर्षों से काम कर रहे हैं उन्होंने भी कार्यक्रम अनुभव को शेयर किया। इस कार्यक्रम को बहुत ही उल्लास के साथ मेंबर्स ने मनाया।मौके पर प्रमुख सदस्य एकता प्रेरणा समेत क्लब के लगभग 40 से भी अधिक मेंबर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।