महंगे चुनाव के बीच निहायत ही गरीब कुंती देवी परसाटांड पंचायत की मुखिया बनी है।सोमवार को कई लोगों नें इन्हें शुभकामनाएं दी।बताया, गया कि यह हमेशा जनता व जमीन से जुड़ी रही है।बताया गया कि इस बार पंचायत चुनाव 2022 में पंचायतवासियों ने फुश मकान में रहने वाली कुंती देवी को मुखिया के रूप में चुना है।इस बाबत कुंती देवी के पति विनोद वर्मा ने कहा कि ये लगातार 30 वर्षों से जनता के बीच में रहते आ रहें हैं,पंचायतवासियों की सेवा करते रहे हैं,जिसका फल आज पंचायतवासियों ने इन्हें दिया है।लोगों नें आशिर्वाद देकर मुखिया बनाया है।इन्होंने कहा कि जिस तरह जनता ने इनपर विश्वास जताया है,उसी तरह ये पूरी निष्ठा से उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगीं।पंचायत में हर घर तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचना इनकीं पहली प्राथमिकता रहेगी।










