जिले के सरिया प्रखण्ड में इनदिनों लगातार कोयले की तस्करी जारी हैं ,कोयला तस्कर बिना ख़ौफ़ का ट्रक में अवैध कोयले लोड कर झारखण्ड के विभिन्न हिस्सों में बेच रहा हैं।
जिसकी सूचना पर सरिया पुलिस प्रेम कुमार के अगुआई में सोमवार अहले सुबह 3 बजे के आस-पास सरिया के कोडाडीह में सघन छापेमारी की गई।
जंहा से कोयले से भरी ट्रक को जब्त कर सरिया थाना में लाया गया। इस बाबत सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोडाडीह गांव से एक ट्रक में कोयला लोड कर किसी अन्य जिले में भेजने की तैयारी हो रही है तभी सदलबल वंहा पहुंचा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। इधर घटने से अवैध कोयले व्यपारी को खेमा में हड़कंप मचा है












