गावां प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ महेंद्र रविदास ने शनिवार को कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में संभावित चौथी लहर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया। वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने सभी छूटे हुए व्यक्ति को जल्द से जल्द वैक्सीन और बूस्टर डोज लेने को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है वह जल्द से जल्द ले लें। कोरोना के चौथी लहर रोकने के लिए शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनशन अति आवश्यक है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, बीपीएम प्रमोद कुमार, बिटीटी राजदा खातुन, विकास जोनी, शिशिर उपाध्याय व कृष्णा कुमार समेत कई उपस्थित थे।












