किसान मोर्चा के नेता अवधेश सिंह की गिरफ्तारी और रजिस्टर टू को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के टावर चौक में पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच जमकर हंगामा हुआ।नगर थाना प्रभारी समेत कई जवानों के साथ प्रदर्शनकारियों ने धक्का मुक्की की।बताया गया कि सुबह से आंदोलकारियों नें रोड जाम कर टावर चौक पर धरना दे दिया था।मौके पर सदर एसडीएम विशाल दीप खलको और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत कई अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को समझने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई भी इन अधिकारियों की सुनने को तैयार नहीं था।इसी धक्का-मुक्की के बीच एक महिला प्रदर्शनकारी पुलिस जीप में बैठ गई।
बगोदर के कुंजलाल साहू पुलिस जीप के नीचे सो गया और सीधा टायर के नीचे चला गया।काफी प्रयास के बाद उसे पुलिस जीप से बाहर निकाला गया। इसके बाद भी कोई अधिकारियों की सुनने को तैयार नहीं था।प्रदर्शनकारी हाथो में तख्ती लिए प्रदर्शन कर रहे थे। किसान मोर्चा के नेता को जेल से रिहा करने की मांग कर रहे थे।लिहाजा, पूरा टावर चौक पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच रणक्षेत्र में बदल गया। वही किसान मंच के बैनर तले कर रहे प्रदर्शन के द्वारा जेल भरो आंदोलन के तहत उन्होंने अपनी मांगे रजिस्टर 2 का पंजीयन और किसान मंच के संरक्षक अवधेश सिंह को रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी डटे रहे और कहा कि 300 में 3 लोगों को अभियुक्त बनाया है। 300 लोगों पर एफआर दर्ज करके जेल ले जाया जाए। लेकिन पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।