किडजी प्लेस्कुल गिरिडीह ने बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क मे शुक्रवार को कैनोपी इवेंट आयोजित किया।जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और फन गेम्स को काफी एन्जॉय किया। इस कैनोपी इवेंट में किडजी के डायरेक्टर अमितेश गौरव,मैनेजमेंट लीड सुप्रिया बर्णवाल,सेंटर कोऑर्डिनेटर रुक्सार जहां,रिंकी बर्णवाल आदि उपस्थित रहे।मौके पर बच्चों के अभिभावकों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह दिखाया।बताया गया कि यह बच्चों के लिए सबसे मनोरंजक प्ले स्कूल है जहाँ खेल खेल में बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास भी कराया जाता है।










