नेहरू युवा केन्द्र,अलकापुरी कार्यालय में बुधवार को जिला युवा सम्मेलन सह खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ज़िला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, आरके महिला कॉलेज प्राचार्य अनुज कुमार, आरसेटी निदेशक मनीष कुमार , वाहिद अली , रंजीत राय सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि की गई।इधर अतिथियों द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी गई । वही ज़िला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि गिरिडीह ज़िले विभिन्न प्रखण्ड के युवा मंडल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । साथ ही साधन सेवी द्वारा बैंक से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया ।वही प्रत्येक प्रखण्ड से दो दो युवा मंडलों को खेल समाग्री दिया गया, ताकि वे खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहे ।कार्यक्रम का संचालन रणधीर प्रसाद ज्वाला ने किया । वही धन्यवाद ज्ञापन लेखपाल नैयर परवेज ने किया। मौके पर उपस्थित जयशंकर अग्रवाल , नारायण पंडित , पप्पू कुमार वर्मा , राहुल वर्मा , दीपक साव , चंचला कुमारी ,प्रतिभा कुमारी , संतोष साव आदि लोग उपस्थित थे ।










