मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसपुर स्थित कोलहरिया एवं कोरबेड़ा घाट में खनन टास्क फोर्स की टीम ने शनिवार को छापा मारा। इस क्रम में बालू लदे पांच ट्रैक्टरों को जब किया गया। बताया गया कि अवैध खनन को लेकर टास्क फोर्स की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यह छापेमारी की गई है।मौके पर एसडीएम विशालदीप खलखो, डीएमओ सतीश नायक, सीओ रवि भूषण, एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के अवाले अन्य अधिकारी दल बल के साथ शामिल थे