झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों की संस्कृति से जुड़ा भाई बहन के प्यार को दर्शाने वाला प्रकृति पर्व करमा पूजा गिरिडीह में धूम धाम के साथ मनाया गया।इस दौरान बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना लिए दिन भर उपवास रखा और विधि विधान से पूजा कर शनिवार की सुबह कर्मडार और पूजावेदी को जलाशयों में विसर्जित कर दिया।