गादी श्रीरामपुर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण से बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।बताया गया की 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलने वाले महायज्ञ को लेकर यह जल यात्रा निकली जिसमें गादी श्रीरामपुर से बाबा दुखःहरण नाथ उसरी नदी तट तक लगभग 1001महिलाओं के द्वारा जल भरकर मंदिर परिषर तक लाया गया।इस दौरान माहौल भक्ति मय हो उठा।
 
	    	 
                                







 
                

