रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
गुरुवार को श्री नवदुर्गा महाकाली मंदिर समिति की ओर से कलश यात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कम संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने अपने सर पर कलश धारण कर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा व शोभायात्रा तिसरी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर तिसरी चौक बाजार, होते हुए दुर्गा मंडप तक यात्रा किया गया
के मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा का शुभारंभ किशोरी साव ने किया। यात्रा में कृष्ना सिन्हा, सोनू पाठक, प्रकाश विषव्कर्म, शंकर ठाकुर, अनूप कुमार, राहुल यादव, अनूप साव, मुरली बरनवाल
आदि सहित भारी लोग संख्या में लोग शामिल हुए।












