तिसरी (गिरिडीह) – तिसरी प्रखंड को बच्चों के लिए शत प्रतिशत शिक्षित और सुरक्षित बनाने के कार्य को पूर्णता देने के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी/प्रतिनिधि/अधिकारियों के साथ तिसरी पंचायत भवन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा परिचर्चा का किया गया आयोजन।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आने वाले 6 महीनों में तिसरी को किस प्रकार बच्चों के लिए शत प्रतिशत शिक्षित और सुरक्षित प्रखंड बनाने का कार्य किया जा सकता है, इसे पूरा करने में सभी का क्या सहयोग मिल सकता है तथा कार्य को पूरा करने के लिए किन बिंदुओं का ध्यान रखा जा सकता है ? के बिंदुओं पर उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों से उनके विचार और सुझाव प्राप्त करना रहा है। साथ ही उक्त लक्ष्य की प्राप्ति में उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, किस प्रकार वे इस कार्य में सहयोग करेंगे ? आदि।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्नव्यक पदाधिकारी सुरेंद्र पंडित जी एवं त्रिपाठी जी के वक्तव्य से शुरू किया गया तथा संचालन संदीप नयन ने किया। इस दौरान सभी प्रबुद्ध जनों और अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष प्रजापति ने कहा कि हम सभी को मिलकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन को सहयोग करना चाहिए। ताकि प्रखंड को बच्चों के लिए पूर्ण शिक्षित और सुरक्षित बनाया जा सके, ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इनको बहुत बहुत धन्यवाद।
उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर अपने अपने विचार रखे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव जी ने कहा बच्चों के लिए इस प्रकार की गोष्ठी आयोजन होना प्रशंसनीय है। हम सब को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का बहिष्कार करना होगा।
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका मोनिका बोस ने कहा कि समाज में बदलाव अकेले नहीं लाया जा सकता इसलिए सभी को मिलकर सत्यार्थी आंदोलन को समर्थन देना होगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रबुद्ध जनों ने अपने सुझाव दिया जिसके माध्यम से इस बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए सुझाव के आधार पर योजना बनाई जा सके और उसे संयुक्त रूप से क्रियान्वित किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन संबोधन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी उदय राय ने दिया, उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर तिसरी को बाल शोषण से मुक्त और शत प्रतिशत शिक्षित और सुरक्षित बनाने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजसेवी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ने भाग लिया। तिसरी से मनोज यादव, हरीश साह, सुरेश यादव, खोरो से सुनील साव, भंडारी से कोलेश्वर सिंह, गुमगि से धर्मेंद्र यादव, राम कुमार राउत, सहित कई गणमान्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।










