मोहम्मद अरमानुल हक को जेपीएससी की परीक्षा में पूरे झारखंड में तीसरी रैंक मिली है। अरमानुल मधुपुर के आसाम लालगढ़ मोहल्ला निवासी और मधुपुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक टार्जन के बड़े पुत्र है और वो बचपन से ही गिरिडीह में भण्डारीडीह स्तिथ अपने नानी के घर मे रह कर अपनी पढ़ाई कर रहे है। गिरिडीह डीएवी से अरमानुल ने 12वीं की पढ़ाई पास की। इसके बाद गिरिडीह कॉलेज से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई फिजिक्स ऑनर्स से की। अरमानुल कहते हैं कि JPSC की पढाई के लिए निरंतर मेहनत बहुत जरुरी है। मो अरमानुल हक राज्य पुलिस सेवा में चुने गए हैं।