शुक्रवार की दोपहर झामुमो कार्यालय गावां से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ गिरिडीह झामुमो के 49वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकले। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में 17 पंचायतों से पार्टी के स्थापना दिवस पर सैकड़ो कार्यकर्ता गिरिडीह के लिए निकल रहे है। सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे झंडा व बैनर लिए हुए पारंपरिक तरीके से झंडा मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो के दिशोम गुरुजी शिबू सोरेन समेत कई मंत्री व विधायक कार्यक्रम में पहुँच रहे हैं।
मौके पर विनय सिन्हा, शक्ति रविदास, सोनू कुमार, कारू रविदास, बाबूलाल हेम्ब्रम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।










