बस स्टैंड रोड स्थित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में मंगलवार को झा मू मो महिला मोर्चा ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।इस अवसर पर सभी महिलाओ ने संकल्प लिया की महिला संगठन को मजबूती से हर प्रखण्ड मे विस्तार करेंगे।मौके पर प्रमिला मेहरा ने कहा महिलाओं को अपने हक अधिकार बिल्कुल समझना चाहिये ।हमे समता समानता का अधिकार हर छेत्र मे मिला उनको नमन है जिन्होंने भी संघर्ष किया।नारि सशक्त है शक्ति स्वरुपा है।फिर भी आज कहीं न कहीं जुल्म शोषण हो रहा है। समाज मे बदलाव कैसे हो इस पर महिला को ही विशेष पहल करने की जरुरत है और महिलाओ को शिछित होना बहुत जरूरी है।कार्यक्रम में हेंगामूनि मुर्मू ,गीता हाजरा ,मेरी सौरेन, आसमा खातून ,उषा ठाकुर,सुनीता शर्मा, गीता शर्मा,ललिता देवी,कविता देवी,बेबी देवी,बसंती बास्के, सुनीता मराण्डी आदी उपस्थित थी










