आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था। झारखंड मुक्ति मोर्चा से बागी हुए प्रो जयप्रकाश वर्मा को झामुमो ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के महासचिव विनोद पाण्डेय ने पत्र जारी कर जयप्रकाश वर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि प्रो जयप्रकाश वर्मा कोडरमा लोकसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे।लेकिन इंडी गठबंधन के तहत कोडरमा की सीट भाकपा माले के कोटे में चली गई। जिसके बाद प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कर लिया। प्रोफेसर वर्मा क्षेत्र में अपना कैंपेनिंग भी शुरू कर चुके हैं।इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इन्हें पार्टी से निकाल दिया है।
