चन्दौरी निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र रविदास मोटरसाइकिल से धावाटांड़ अपने ससुराल से वापास लौट रहा था इसी क्रम में खंभाचक में अज्ञात वाहन ने इसकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे इसकी मौत हो गई।जिसके बाद पुलिस नें घर वालो को घटना की सूचना दी और शव को सदर अस्पताल भेज दिया।












