बीसीसीआई द्वारा कराए जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच की मेजबानी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए स्टेडियम) को मिली है. 6 अक्टूबर 2022 को होने वाले इस मैच की मेजबानी जेएससीए स्टेडियम करेगा। बता दें कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा। जिसको लेकर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
मैच की तैयारी में जुटा है एसोसिएशन : अक्टूबर माह में होने वाले मैच को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन तैयारी में जुट गया है और बहुत जल्द इसकी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।