झारखंड राज्य पोषण सखी संघ की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक झंडा मैदान में प्रमिला कुमारी प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता मे रखी गई बैठक का मुख्य उद्देश जिला कमेटी का विस्तार किया जाना था जिसमें 13 प्रखंड से पोषण सखी मौजूद थी जिसमें सभी के सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर रजिया खातून, उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी, सचिव अनिता कुमारी ,उपसचिव कुमारी प्रियंका देवी ,कोषाध्यक्ष रीता दास एवं प्रमिला कुमारी ,मीडिया प्रभारी पूजा कुमारी को चुना गया इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार करते हुए सेवा से बर्खास्त किए गए पोषण सखी को कैसे समायोजन किया जाए इस पर मंथन किया गया तथा सभी साथी एक मुक्त होकर आगे की रणनीति पर विचार करते हुए अपनी अपनी बातों को रखें इस बैठक में मुख्य रूप से रूपा रानी ,रीना कुमारी ,रीना कुमारी, प्रमिला देवी ,सीमा कुमारी, उषा कुमारी, रीता कुमारी ,चंदा कुमारी ,साईंका परवीन, सावित्री कुमारी, संजू कुमारी ,सोनिया कुमारी,सैबून निशा ,अंजू गुप्ता रेखा वर्मा मीना कुमारी सबीना खातून सैकड़ों आदि पोषण सखी मौजूद थी।