झारखंड में इस बार दुर्गा पूजा और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर लंबे अवकाश का दौर रहेगा। रांची समेत पूरे राज्य में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कार्यों पर सीधा असर पड़ेगा और लोगों को पहले से अपनी आवश्यकताएं निपटाने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा 1 और 2 अक्टूबर को सरकारी कार्यालय, डाक विभाग और रांची रेल मंडल के कार्यालय भी बंद रहेंगे। हालांकि, रेल परिचालन और आवश्यक सेवाएं पहले की तरह सामान्य रूप से जारी रहेंगी, ताकि लोगों को बुनियादी सेवाओं में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन छुट्टियों का उद्देश्य लोगों को पर्व-त्योहार की तैयारियों और उत्सव में बिना किसी बाधा के शामिल होने का अवसर देना है। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व और गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय दिवस पर राज्य भर में उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिलेगा।