धनबाद ,1 अगस्त:
आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया, जिसमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और डिग्रियों से सम्मानित किया।

droupadi mumru at IIT ISM
समारोह का आरंभ वैदिक मंत्रोच्चारण और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे माहौल राष्ट्रभक्ति और गर्व से भर गया। मंच पर जब राष्ट्रपति ने एक-एक कर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया, तो पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा।

Droupadi Murmu with Santosh Gangwar and all minister
अपने प्रेरणादायक संबोधन में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “आईआईटी आईएसएम धनबाद देश के तकनीकी विकास की रीढ़ है। यहाँ से निकले युवा नवाचार और नेतृत्व की मिसाल बन रहे हैं। स्वर्ण पदक सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है – समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए।”

Droupadi mumru and all IITians of IIT ISM
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने ज्ञान, कौशल और मूल्यों का उपयोग केवल करियर बनाने के लिए नहीं, बल्कि समाज को बेहतर बनाने के लिए करें। उन्होंने नैतिकता, नवाचार और सेवा भाव को जीवन का आधार बनाने की प्रेरणा दी।

IIT ISM Dhanbad
इस विशेष अवसर पर झारखंड की राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, सांसद ढुल्लू महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता सहित देश-विदेश से आए उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं संस्थान के संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।

Degree distribution
आईआईटी आईएसएम के निदेशक ने अपने भाषण में बताया कि इस वर्ष संस्थान ने शोध, नवाचार और प्लेसमेंट के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
यह दीक्षांत समारोह केवल डिग्री वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह युवा भारत के सपनों और संकल्पों की एक नई उड़ान का प्रतीक बन गया।