मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पहली परियोजना अरगोड़ा चौक से चापू टोली तक 1.75 किमी लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर की है, जिसमें नीचे की सड़क का सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज और नॉइज़ बैरियर जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। दूसरी योजना करमटोली चौक से साइंस सिटी तक 2.2 किमी लंबे फ्लाईओवर और साइंस सिटी से रिंग रोड तक 5 किमी फोर लेन सड़क के निर्माण की है। तीसरी योजना रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक 4.7 किमी वैकल्पिक फोर लेन सड़क की है, जिसमें 800 मीटर एलिवेटेड रोड, फुटपाथ, सोलर पैनल युक्त साइकिल ट्रैक और बैठने की सुविधाएं शामिल हैं।
अन्य शहरों में भी होंगे ट्रैफिक सुधार के कार्य
रांची के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर, डालटनगंज जैसे शहरों में भी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जमशेदपुर में 2.54 किमी लंबा साकची सिटी फ्लाईओवर और डालटनगंज में चारों दिशाओं को जोड़ने वाला गोलाकार एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके अलावा, रामगढ़, बरकाकाना और अन्य एनएचएआई ट्रांजिशन पॉइंट्स पर सुरक्षा और जंक्शन सुधार की योजना भी तैयार की जा रही है।
सड़क परियोजना विकास के मार्ग
इन सड़क परियोजनाओं से राज्य को ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, निर्माण कार्यों से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और औद्योगिक गतिविधियां तेज होंगी। बेहतर कनेक्टिविटी से लोगों को आवागमन में आसानी होगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।
जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सभी परियोजनाओं की डीपीआर जल्द तैयार कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इन योजनाओं की नियमित निगरानी की जाए। सरकार का लक्ष्य है कि इन परियोजनाओं के जरिए झारखंड को एक आधुनिक, व्यवस्थित और विकसित राज्य के रूप में नई पहचान दिलाई जाए।