झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। विभाग ने बताया है कि राज्य का झारभूमि सर्वर 19 सितंबर 2025 से 25 सितंबर 2025 तक तकनीकी कार्यों के कारण डाउन रहेगा।इस दौरान रजिस्ट्री और म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रहेगी, झारभूमि वेबसाइट पर सभी ऑनलाइन सेवाएं ठप रहेंगी और जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री तथा ऑनलाइन लगान रसीद भी नहीं कट सकेगी।
सूचना के मुताबिक, झारभूमि सर्वर को झारखंड स्टेट डेटा सेंटर (JHSDC), JAP-IT के नए इंफ्रास्ट्रक्चर JHSDC 2.0 में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस तकनीकी अपग्रेड का उद्देश्य सर्वर को अधिक सुरक्षित और मजबूत बनाना है, जिससे भविष्य में नागरिकों को बेहतर ऑनलाइन सेवाएं मिल सकें।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में आम नागरिकों की सेवाएं प्रभावित रहेंगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि Suo-moto Mutation के तहत किसी भी तरह के लेन-देन का नुकसान न हो। इसके लिए विभागीय स्तर पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इस संबंध में सभी अपर समाहर्त्ता, जिला अवर निबंधक, उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता और अंचलाधिकारी को निर्देश भेज दिए गए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि इस अवधि में आवश्यक तैयारियां करें ताकि आम जनता को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।