पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय आंदोलन के जिला इकाई के बैनर तले शुक्रवार को पुलिस लाइन समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।बताया गया कि जिला अधिवेशन को लेकर जनसंपर्क अभियान जोरो जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अगुवाई में चल रहा है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है और वादा किया है कि सभी सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन देंगे। सरकार गठन के इतने दिनों बाद भी मुख्यमंत्री की उद्घोषणा अधिसूचना का रूप नहीं ले पाई है। इसलिए उद्घोषणा को अधिसूचना में तब्दील कराने के लिए एनएमओपीएस की टीम लगातार मुहिम चला रही है। जिले में आयोजित पेंशन चेतना यात्रा और जिला महा अधिवेशन को लेकर इस बार पुलिस मेंस एसोसिएशन में बैठक की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर लाल पाहन, मंत्री अखिलेश्वर मेहता, उपाध्यक्ष संजीव कुमार,संयुक्त मंत्री धीरेंद्र कुमार वर्मा, श्याम बिहारी पांडेय, सुखदेव कुमार और एनएमओपीएस गिरिडीह के मोहम्मद नौशाद, समा, राजेश कुमार सिंह,मोहम्मद अख्तर अंसारी, मिथुन राज, विकास सिन्हा सहित कई साथी शामिल होकर चर्चा की।इस दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस एसोसिएशन की तरफ से अधिक से अधिक संख्या में लोग इस पेंशन चेतना यात्रा में शामिल होकर महा अधिवेशन को सफल करेंगे।










