पटेल नगर में बियाडा की जमीन पर रास्ते की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और कहा कि इस जमीन पर वर्षों से उनके आने-जाने का रास्ता था। लेकिन अब इनके मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। लोगों ने समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर समाहरणालय में धरना देने की भी बात कही।
 
	    	 
                                







 
                

