जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों गुटों के एक-एक लोग जख्मी हो गए है। दोनों घायलों का गावां सीएचसी में प्राथमिक उपचार के सिटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना मंगलवार की सुबह गावां थाना क्षेत्र के मंझने पंचायत की है। दो घायल में एक बीस वर्षीय लड़की और एक व्यक्ति शामिल है।
घटना को लेकर पहले पक्ष के मो साहुल आलम ने लिखित शिकायत गावां थाना को देते हुए जहिना खातून पति मो अयूब व उनकी बेटी नाहिद खातून  के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का मांग किया है। वहीं दूसरे पक्ष की नाहिद खातून ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर साहिल आलम, उनकी पत्नी व बेटी पर मारपीट व कानबाली छिनने का आरोप लगाई। नाहिद खातून ने बताई की मोबाइल भी छीन का तोड़ दिया है। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसे लेकर 8 मार्च को गावां में अंचलाधिकारी द्वारा दोनों पक्षों को बुलाया गया था। मामले में थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों ओर से लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामला का जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
 
	    	 
                                







 
                

