सिहोडीह पटेल नगर में जियाडा की जमीन को अतिक्रमण कर रास्ता बना दिया गया था जिसे सोमवार को प्रशासनिक देखरेख में हटाया गया।मोके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी विशाल दिप खलको ने कहा कि ये जमीन पूर्णत सरकारी है इसके बाद भी कुछ लोग जबरन इस पर सड़क निर्माण करवा लिए थे।