पचंबा थाना क्षेत्र के बीसनपुर के रहने वाले मोहम्मद मुस्ताक खान को शनिवार को उसके बेटों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।
बताया गया कि पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर के रहने वाले 56 वर्षीय मोहम्मद मुस्ताक खान के चार बेटे हैं। इन्होंने अपनी जमीन का बंटवारा चारों के बीच कर दिया था और कुछ जमीन पर खुद अपनी पत्नी के साथ रहते थे। इनकी देखभाल छोटा बेटा करता था। इसलिए इन्होंने बची हुई जमीन जिस पर ये रहते थे उसे अपने छोटे बेटे के नाम करने का फैसला किया। इसी का विरोध करते हुए इनके दो बेटे मोहम्मद सिराज उफ़ मुरला और मोहम्मद शाहिद उफ़ सबा ने इनके साथ मारपीट की।।
घटना में ये बेहोश हो गए।
जिसके बाद छोटा बेटा आया और इन्हे उठाकर सदर अस्पताल लाया। जहां इनका इलाज चल रहा है।