बगोदर थाना क्षेत्र के कोलहरिया निवासी 4 लोग मारपीट में घायल हो गए। रविवार को चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।घायलों में जागो कोल्ह, तिपन कोल्ह, दिनेश कोल्ह और जुगल कोल्ह शामिल हैं और चारो रिश्ते में भाई हैं।बताया गया कि इन लोगों की पुश्तैनी जमीन पर ईसके गोतिया लोग कब्जा करना चाहा रहें हैं।मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों नें अचानक मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में यह चारों घायल हो गए।मारपीट का आरोप रूपन कोल्ह, भोला कोल्ह, दिनेश कोल्ह, हुलास कोल्ह,थानों कोल्ह, गणेश कोल्ह, उमेश कोल्ह, मुकेश कोल्ह आदि पर लगा है। बताया गया कि लोग गरीब तबके से हैं जबकि दूसरे पक्ष के लोग दबंग पर व्यक्ति के हैं। फिलहाल इनकी ओर से थाने में आवेदन दिया गया है लेकिन अब तक कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है।