डीसी ऑफिस परिसर से मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि *”जल जीवन मिशन” के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन,गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल के विषय में जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से गंदा जल प्रबंधन, जल स्रोत, स्वच्छता सर्वे, घर-घर नल जल योजनाओं के संबंध में जिले में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।*
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।










