महाराष्ट्र के जलगांव से मधुबन आए जैन तीर्थ यात्री इंद्रवर्धन शाह की मौत मंगलवार को अचानक हो गई। जिसके बार इनके शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।बताया गया कि इंद्रवर्धन शाह यहां गिरिडीह जैन तीर्थ क्षेत्र शिखरजी मधुबन में 1 डीडीइ को आए थे।बताया गया कि ये सोमवार को बराकर नदी तट पर बने भव्य नंद प्रभा मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे।बताया गया कि अचानक अचेत हो गए।आनन फानन में इन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।