मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के बस में योग्य यात्रियों से भाड़ा वसूलने का आरोप लगाकर गुरुवार को 10 बजे ओल्ड डीसी ऑफिस कैंपस स्थित डीटीओ ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।बताया गया कि गावां प्रखंड से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत मासूम रोडवेज पिहरा से गिरिडीह तक चलती है। उक्त में बस में विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों से भाड़ा वसूलने का आरोप भाजपा नेता चंद्रिका यादव ने गुरुवार की सुबह आठ बजे बस के सामने खड़ा हो कर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मासूम बस मालिक मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना के तहत परमिट लिया है।
बस के संचालन में काफी लापरवाही बरती जा रही है। मुख्यमंत्री गाड़ी बस को भाड़े पर भेज कर उसके जगह बुधवार को कोई दूसरा पुराना बस भेज दिया और योग्य यात्रियों से पूरा भाड़ा वसूला गया, जबकि मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी को दूसरे जगह बुक कर भेजने का नियम नहीं है। जब इसका विरोध किया गया तो कंडक्टर एक बात भी नहीं सुना। इसकी शिकायत गिरीडीह डीटीओ ऑफिस में भी किया गया है। कहा कि बस में छोटा अक्षरों में मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी लिखा गया है ताकि यात्रियों को इसकी जानकारी न हो कि ये बस उक्त योजना के तहत चलाई जा रही है। बस के अगला हिस्सा में बड़े अक्षरों में मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी लिखने का प्रावधान है। भाजपा नेता ने उपायुक्त और संबंधित अधिकारीयों से जांच कर उचित कार्रवाई कि मांग कि है।