इनरव्हील ऑफ गिरिडीह सनशाइन के बैनर तले मकतपुर स्थित ईश्वर स्मृति भवन में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।यहां युवतियां और बच्चों के लिए इनरव्हील ऑफ सनशाइन पल्स का शुभारंभ किया गया। मौके पर इनरव्हील ऑफ सन साइन की चेयरमैन पूनम ठाकुर,सीजीआर सारिका शाह, संस्थापक पूनम सहाय, अध्यक्ष रंजना बगड़िया के द्वारा इस नए क्लब की शुरुआत कर इनसे जुड़े युवतियों को उनका प्रभार दिया गया।कार्यक्रम के बाद सभी ने बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन कर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर पिरिना सिंह ,प्रीति सिनोहीवाला, सिमर वाधवा ,तृषा झुनझुनवाला ,प्रियंका सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।










