इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में बरगंडा स्थित बीएसएम स्कूल में एक मेडिकल कैंप सह जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंप में डॉक्टर आकांक्षा पोद्दार ने बच्चियों को पौष्टिक खाने के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अच्छे और पौष्टिक खाने की आदत डालकर किस प्रकार हम डायबिटीज ,ब्लड प्रेसर ,हृदय आदि की गम्भीर बीमारियों से बच सकते हैं। कैंप के दौरान लगभग 50 बच्चियों की एनीमिया जाँच किया गया। जिसके बाद डॉक्टर आकांक्षा पोद्दार ने जिन्हें दावा की जरूरत थी उन्हें क्लब की ओर से आयरन और कैल्शियम की दवाएं उपलब्ध कराया गया। डॉक्टर पायल वर्मा ने भी लड़कियों को कई प्रकार की जानकारी देते हुए स्वच्छता के विषय से रूबरू करवाए। कार्यक्रम के दौरान लाइब्रेरी के लिए बाल उपयोगी एक सौ पुस्तकें भी दी गई। जिसको देखकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य प्रभाकर घोष,शिक्षिका संगीता सिन्हा, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रेखा तर्वे, प्रभा रघुनन्दन,रश्मि गुप्ता, ममता कुमारी,नमिता स्वर्णकार,निवेदिता पोद्दार राखी टारको आदि का सराहनीय सहयोग रहा।










